Highlights

देश / विदेश

पीएम नरेंद्र मोदी की कश्मीर यात्रा से कई आतंकी ढेर

  • 14 Sep 2024

जम्मू।  जम्मू कश्मीर चुनाव के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसी क्रम में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। वैसे तो पिछले 42 साल में पहली बार ऐसा होगा जब कोई प्रधानमंत्री कश्मीर में रैली को संबोधित करेगा। लेकिन सुरक्षा के नजरिए यह काफी संवेदनशील भी है। पीएम मोदी की कश्मीर यात्रा से पहले यहां पर एनकाउंटर करके आतंकियों को ठिकाने लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 18 सितंबर को मतदान होगा जबकि दूसरे चरण के तहत 25 सितंबर और तीसरा चरण के तहत एक अक्टूबर को वोट डाले जाएगें। वोटों की गिनती चार अक्टूबर को होगी।
अगर बात करें तो इस साल अभी तक अलग-अलग आतंकी हमलों में 14 सुरक्षा जवान शहीद हो चुके हैं। इसके अलावा 11 आम लोगों ने भी अपनी जान गंवाई है। सुरक्षा बलों ने यहां पर 11 आतंकियों को मार गिराया है। जम्मू कश्मीर में हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी की रैली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। विधानसभा चुनाव को देखते हुए भी इस केंद्रशासित प्रदेश में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं। शुक्रवार को किश्तवाड़ जिले के ऊपरी इलाकों में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) समेत दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए जबकि दो अन्य घायल हो गए। इसके अलावा बारामूला जिले में शुक्रवार देर रात सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आतंकी मार गिराया गया।
साभार लाइव हिन्दुस्तान