मुंबई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बैनर पर कालिख पोतने के मामले में महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष कुणाल राऊत को गिरफ्तार किया है. कुणाल राऊत कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री नितीन राऊत के बेटे है.
कुणाल राऊत को नागपुर जिला परिषद कार्यालय परिसर में लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बैनर को नुकसान पहुंचाने और कालिख पोतने के मामले में रविवार रात नागपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शहर के सदर थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने पुलिस थाने में जमकर नारेबाजी करते हुए उनके खिलाफ हुए कार्रवाई का विरोध किया है.
दरअसल, विकसित भारत संकल्प यात्रा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नागपुर जिला परिषद कार्यालय परिसर में एक बड़ा बैनर लगाया गया था, जिस पर लिखा था, 'मोदी सरकार की गारंटी'. इसी पोस्टर पर यूथ कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष कुणाल राउत और उनके सहयोगियों ने बैनर पर कालिख पोत दी थी.
साभार आज तक
मुंबई
पीएम नरेंद्र मोदी के बैनर पर कालिख पोतने के आरोप में यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गिरफ्तार
- 05 Feb 2024