नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने अमेरिकी दौरे पर जा सकते हैं, 23-24 सितंबर को उनका दो दिवसीय दौरा होगा। हालांकि, अभी तक यात्रा के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एएनआई सूत्रों के हवाला से बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा तीसरे हफ्ते में संभावित है। पीएम मोदी वार्षिक उच्च स्तरीय संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र में हिस्सा लेने के लिए न्यूयॉर्क जाएंगे। भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का एक अस्थायी सदस्य है, और इसकी एक महीने की अध्यक्षता पिछले महीने ही समाप्त हुई है। बता दें कि जो बाइडन के राष्ट्रपति बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला दौरा होगा। इससे पहले 2019 में वह अमेरिका गए थे।
साभार- अमर उजाला