Highlights

देश / विदेश

पीएम मोदी ने की गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से बात, बोले- जनधन स्कीम जनधन स्कीम से लोगों को हुआ फायदा

  • 07 Aug 2021

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश में पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से बातचीत कर कहा कि सरकार ने संकट के समय गरीबों को प्राथमिकता दी। सरकार ने गरीबों को भोजन और रोजगार की चिंता की। कोरोना काल के खिलाफ पूरा देश एकजुट होकर लड़ा। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों से संवाद करते हुए कहा कि जनधन योजना से आज देश की बड़ी आबादी लाभान्वित हुई है। 80 करोड़ लोगों को इस योजना का लाभ मिला है, इस योजना से राज्य के पांच करोड़ लोगों को फायदा हुआ है ।
सरकार गरीबों का जीवन स्तर उठाने के लिए दिन रात प्रयासरत है। सवका साथ सबका विकास करना भाजपा सरकार का सिर्फ नारा नहीं है, बल्कि संकल्प है। पीएम ने कहा कि अन्न योजना से कोरोना काल में बड़ी राहत मिली । 
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि विकास के लिए डबल इंजन की जरूरत है। पीएम ने प्रदेश में बारिश और बाढ़ से बिगड़े हालात पर दुख जाताया। राज्य सरकार को हर संभव मदद कराने का भरोसा दिया है। 

साभार- अमर उजाला