रेलवे स्टेशन परिसर में लगे मोदी-मोदी के नारे
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 27 जून को सुबह करीब दस बजे वायुसेना के विशेष विमान से मध्य प्रदेश के भोपाल के दौरे पर पहुंचे। स्टेट हैंगर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, सीएम शिवराज सिंह समेत अन्य नेताओं ने उनकी आत्मीय अगवानी की। यहां से सडक़ मार्ग के जरिए प्रधानमंत्री मोदी रानी कमलापति स्टेशन पहुंचे। यहां पर उन्होंने इंदौर-भोपाल और जबलपुर-भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की प्रदेश को सौगात दी। भोपाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड शो खराब मौसम की वजह से रद कर दिया गया है। जानिए इससे जुड़ा पल-पल का अपडेट।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन में स्कूली छात्रों के साथ बातचीत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 5 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्कूली बच्चों और क्रू मेंबर्स से बात करने के बाद वंदे भारत एक्क्सप्रेस से बाहर आए। इसके उपरांत उन्होंने हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत ट्रेनों को रवाना किया। रानी कमलापति स्टेशन से इंदौर एवं जबलपुर के लिए एक साथ दो वंदे भारत ट्रेनें रवाना हुईं। इसके अलावा पीएम मोदी ने तीन अन्य वंदे भारत ट्रेनों को भी वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
स्कूली बच्चों से किया संवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ रेल मंत्री अश्विन वैष्णव हैं मौजूद। प्रधानमंत्री को अपने बीच पाकर स्टेशन पर मौजूद लोग काफी खुश नजर आए। स्कूली बच्चों में भी काफी उत्साह नजर आया। लोगों का अभिवादन करने के बाद पीएम मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस के भीतर गए। प्रधानमंत्री वंदे भारत के रैक का निरीक्षण कर रहे हैं। ट्रेन में सवार बच्चों से भी संवाद किया।
भोपाल
पीएम मोदी ने पांच वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
- 27 Jun 2023