Highlights

इंदौर

पीएससी की तैयारी कर रही छात्रा को बस ने रौंदा, आईटी पार्क के समीप हुआ दर्दनाक हादसा

  • 21 Dec 2021

इंदौर। शहर में आए दिन तेज गति से दौड़ती गाडिय़ों से सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार सुबह ऐसा ही एक हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़ी पीएससी की तैयारी कर रही छात्रा को अंधगति से जा रही बस के चालक ने रौंद दिया।
मूल रूप से रीवा की रहने वाली 19 साल की अंचल पिता उमेश कुमार पटेल, आईटी पार्क के सामने सड़क किनारे खड़े होकर कोचिंग जाने के लिए सीटी वैन का इंतजार कर रही थी। उसी समय बस को अंध गति से दौड़ा रहे चालक ने उसे कुचल दिया। इससे छात्रा की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौच हो गई। शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। 19 साल की अंचल मूल रूप से रीवा की रहने वाली हैं और वह पीएससी की तैयारी के लिए इंदौर में तीन इमली स्थित कालोनी में रह रही थी।
ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर , दो घायल
विजयनगर पुलिस ने बताया कि व्यास नगर बीएसएफएफ बाउंड्री के पीछे रहने वाले विजेंद्र बड़कनिया ने शिकायत दर्ज कराई कि वह महिंद्रा पिकअफ लेकर रेडिसन चौराहा की ओर से जा रहा था तभी ट्रक एमएच 43 वाय 1975 के चालक ने टक्कर मार दी जिससे राहुल विल्ले व गोविंद राठौर घायल हो गए। इसी प्रकार पुलिस ने बताया कि गैस गोडाउन के पास अनंतपुर रीवा में रहने वाले सुमितसिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि वह बाइक से टीसीएल के पास बायपास से जा रहा था तभी कार एमपी 09 डब्ल्यूएच 9063 के चालक ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। तुकोगंज पुलिस ने बताया कि ओमश्री अपार्टमेंट लिम्बोदी तेजाजीनगर में रहने वाले बृजेंद्र पाठक ने शिकायत दर्ज कराई कि वह जस्टिस बंगला क्रमांक ए-3 से जा रहा था तभी कार एमपी 13 सीबी 4745 के चालक ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। वहीं तिलकनगर पुलिस ने बताया कि स्कीम 140 में रहने वाली सुनीता ठाकुर ने बताया कि वह 70 डीजी सेक्टर डी स्कीम 140 से जा रही थी तभी अज्ञात लोडिंग पिकअप के चालक ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गई। तेजाजीनगर पुलिस ने बताया कि तिल्लौर खुर्द में रहने वाले लोकेश जाटव ने शिकायत दर्ज कराई कि वह बाइक से पटेल कॉलेज रालामंडल तिल्लौर से जा रहे थे तभी सामने से आ रही बाइक एमपी 09 एनजे 3323 के चालक ने टक्कर मार दी जिससे फरियादी की बाइक पर उनका बेटा अमन बैठा था जिसे टक्कर में चोट आई।