इंदौर। पीएससी द्वारा राज्यसेवा परीक्षा 2020 की फाइनल आंसरशीट जारी करने के बाद भी आपत्तियों का दौर जारी है। पीएससी ने फाइनल आंसरशीट में दूसरे प्रश्नपत्र सामान्य अभिरुचि के 17 प्रश्न डिलीट कर दिए थे। अब अभ्यार्थियों ने कहा है कि डिलीट किये प्रश्नों का आधार अंग्रेजी विषय बना है। फिर भी अंग्रेजी विषय का ही एक प्रश्न डिलीट नहीं किया और उसकी बजाय संचार विषय का प्रश्न डिलीट कर दिया गया।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण कई बार स्थगित होने के बाद पिछले महीने 25 जुलाई को एमपीपीएससी की परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसके बाद इस महीने की शुरूआत में आंसरशीट जारी की गई थी। ग्वालियर के उम्मीदवारों की ओर से अब पीएससी में आपत्ति दायर की है। उम्मीदवारों ने पीएससी में आपत्ति लगाई है कि सेट सी का प्रश्न क्रमांक 50 अनावश्यक रूप से डिलीट किया गया है। यह प्रश्न संचार कौशल विषय का है, जबकि प्रश्न क्रमांक 60 जो कि अंग्रेजी विषय का है उसे डिलीट ही नहीं किया गया। उम्मीदवारों के अनुसार एक प्रश्न के हेरफेर से कई लोगों का रिजल्ट प्रभावित होगा।
इंदौर
पीएससी में 17 प्रश्न डिलीट करने के बाद भी एक पर आपत्ति
- 25 Aug 2021