Highlights

मनोरंजन

पाक ऐक्ट्रेस ने की स्वतंत्रता दिवस की अपनी तस्वीर पर ब्रा के रंग पर कमेंट कर रहे लोगों की आलोचना

  • 20 Aug 2021

पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस मेहविश हयात ने स्वतंत्रता दिवस (14 अगस्त) की तस्वीर पर ब्रा के रंग पर कमेंट कर रहे लोगों की आलोचना की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मेरी ब्रा के रंग पर डिबेट कर रहे विकृत मानसिकता वाले यह दिखा रहे हैं कि वे कितने बीमार हैं...ईश्वर के लिए...समझदार हो जाओ...बहस के लिए और भी कई ज़रूरी मुद्दे हैं।"