इंदौर। सांवेर रोड स्थित एक पैकेजिंग कारखाना में शुक्रवार रात आग लग गई। उस वक्त कारखाने में करीब 35 कर्मचारी काम कर रहे थे। दमकल दस्तें ने कर्मचारियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। हालांकि इस दौरान एक दमकलकर्मी झुलस गया। आग बुझाने में दमकल की 10 गाडिय़ां जुटी हुई है। नगर निगम से भी पानी के टैंकर बुलाए गए।
एसपी (फायर) आरएल निगवाल के मुताबिक बजरंग पालिया स्थित कारखाना इनोप्लेस प्राइवेट लिमिटेड में पैकेजिंग और मटेरियल बनाने का काम होता है। सूचना मिलने पर कंट्रोल रूम से तत्काल गाडिय़ां रवाना कर दी गई। कारखाने में केमिकल, प्लास्टिक, कागज होने के कारण आग ज्यादा भड़कती जा रही है। केमिकल के ड्रम होने से जोर से धमाकों की आवाजें आने लगीं। इस दौरान फायर दस्ते ने कारखाने में काम कर रहे करीब 35 कर्मचारियों को सुरक्षित निकाला वरना बड़ा हादसा हो सकता था। धमाके से बचने के चक्कर में दमकलकर्मी कृष्णकांत खुद झुलस गया जिसे साथियों ने तुरंत अस्पताल भिजवा दिया।
एसपी के मुताबिक फिलहाल करीब 10 गाडिय़ां आग बुझाने में जुटी हुई है। हालांकि अब भी आग नहीं बुझी है। संभवत: शाम तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया जाएगा। उधर आग की खबर मिलते ही अन्य कारखाना संचालक भी बजरंग पालिया पहुंच गए। आसपास कुछ कारखाने ऐसे थे जिनमें भी केमिकल व अन्य ज्वलनशील सामग्री रखी हुई थी। सूचना मिलने पर सांवेर थाना पुलिस व ग्रामीण भी जमा हो गए। समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने का काम चल रहा था।
11111111111111
इंदौर
पैकेजिंग कारखाना में भीषण आग, कर्मचारियों को बचाया, दमकलकर्मी झुलसा
- 13 Nov 2021