इस्लामाबाद
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आज सुबह एक ट्रेन में आग लगने से 65 लोगों की मौत हो गई। रहीम यार खान जिले के लियाकतपुर शहर में कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस में सवेरे भीषण आग लग गई। कई लोग आग से झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। लगातार मृतकों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। तेजगाम एक्सप्रेस की तीन बोगियों में आग लगी। बताया जा रहा है कि एक सिलिंडर में धमाका होने से आग लगी। यह ट्रेन कराची से रावलपिंडी की तरफ जा रही थी। बर्निंग ट्रेन का विडियो भी सामने आया है। विडियो में एक प्रत्यक्षदर्शी यह कहता है कि तबलीगी जमात के लोग ट्रेन में सवार थे। सिलिंडर फटने से ट्रेन में आग लगी।
देश / विदेश
पाकिस्तान में कराची रावलपिंडी एक्सप्रेस में लगी आग, 65 की मौत
- 31 Oct 2019