पाकिस्तानी मूल की पूर्व अभिनेत्री व सोशल ऐक्टिविस्ट सोमी अली ने कहा है, "मेरे काम के चलते...पाकिस्तान मेरे लिए खतरनाक है…मुझे कई बार जान से मारने की धमकियां मिलीं...जिसमें कहा गया- 'अगर कभी पाकिस्तान आई तो तुम्हें परेशानियां झेलनी पड़ेंगी'।" बकौल सोमी, एक बार एक पीड़ित को बचाने के दौरान उन्हें गन पॉइंट पर उठा लिया गया था।
मनोरंजन
पाकिस्तान से कई बार जान से मारने की धमकियां मिलीं: सोमी अली
- 04 Jan 2022