मेरठ। मेरठ के भावनपुर क्षेत्र शाहकुलीपुर गांव के नजर मोहम्मद का पाकिस्तानी इब्राहिम से कनेक्शन मिला है। नजर ने दो दिन पहले फेसबुक पर देवी-देवताओं की आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी। इसके बाद इब्राहिम की एके-47 के साथ फोटो सामने आई। पुलिस ने नजर को गिरफ्तार कर लिया है। एटीएस, एनआईए समेत कई सुरक्षा एजेंसियां भी उससे पूछताछ कर रहीं हैं।
इंस्पेक्टर भावनपुर नीरज मलिक ने बताया कि माछरा निवासी मयंक त्यागी की शिकायत पर नजर मोहम्मद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। नजर ने मोहम्मद बादशाह के नाम से फेसबुक अकाउंट बना रखा है। तीन दिन पहले उसने आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी। बजरंग दल के महानगर संयोजक दीपक त्यागी और जिला सहमंत्री प्रशांत शर्मा ने नजर मोहम्मद का फेसबुक अकांउट देखा तो उसमें एके-47 लिए पाकिस्तानी युवकों की तस्वीर भी थी। बजरंग दल कार्यकर्ता बृहस्पतिवार को भावनपुर थाने पहुंचे और नजर का आतंकी कनेक्शन बताया।
मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने नजर मोहम्मद को पकड़ लिया। एसपी देहात केशव कुमार के मुताबिक नजर ने बताया कि वह 2015 से नवंबर 2021 तक सऊदी अरब में रहा है। वहीं पर पाकिस्तान के पेशावर निवासी इब्राहिम से मुलाकात हुई। दोनों ही वहां गाड़ी चलाते थे और एक ही कमरे में रहते थे।
फेसबुक पर एके-47 के साथ पोस्ट की गई फोटो इब्राहिम ने ही भेजी थी। माछरा के मयंक त्यागी की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है। मयंक ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की है। वहीं बजरंग दल ने सवाल उठाए हैं कि वादी पुलिस को बनना चाहिए था।
साभार अमर उजाला
मेरठ
पाकिस्तान से कनेक्शन पर मेरठ का युवक गिरफ्तार
- 09 Sep 2022