Highlights

चंडीगढ़ + पंजाब

पाकिस्तान से सीमा पार कर आए ड्रोन को बीएसएफ ने मार गिराया

  • 14 Oct 2022

चंडीगढ़। पंजाब में बीएसएफ के जवानों ने बड़ी कार्रवाई की है। बीएसएफ के जवानों ने पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में तड़के 4.35 बजे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से भारत में घुसे एक ड्रोन को मार गिराया। पूरे इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है।
बताया जा रहा है कि ड्रोन पाकिस्तान से आई संदिग्ध खेप ले जा रहा था। जांच के लिए मौके पर डीजी पहुंचे हैं। सुरक्षाबलों ने ड्रोन को कब्जे में ले लिया है। गुरदासपुर पहुंचे बीएसएफ डीआईजी प्रभाकर जोशी ने कहा कि BSF के जवानों ने सुबह 4:35 बजे पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के आने की आवाज सुनी। जैसे ही ड्रोन भारतीय सीमा में आया जवानों 17 राउंड फायरिंग कर ड्रोन को गिरा दिया। पूरे इलाके की तलाशी की जा रही है।
साभार अमर उजाला