Highlights

उत्तर-प्रदेश

पैगंबर का अपमान बता बस कंडक्टर पर किया हमला

  • 25 Nov 2023


प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज औद्योगिक क्षेत्र में एक इंजीनियर कॉलेज के सामने शुक्रवार को बीटेक छात्र लारैब हाशमी ने टिकट के विवाद में चापड़ से ई-बस के कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर जानलेवा हमला कर दिया। चापड़ से उसकी गर्दन पर ताबड़तोड़ वार किया। बस में मौजूद रोडवेज के दूसरे कर्मचारी ने विरोध किया तो उस पर भी हमला कर दिया। इसके बाद उसने धार्मिक टिप्पणी करते हुए एक वीडियो बनाया जिसमें वह कह रहा है कि उसने पैगंबर साहब के अपमान पर हमला किया। 
इस घटना ने लोगों को पिछले साल (28 जून 2022) को राजस्‍थान के उदयपुर में टेलर कन्‍हैयालाल हत्‍याकांड की याद दिला दी। कन्‍हैयालाल को दो लोगों ने बेरहमी से कत्‍ल कर डाला था और फिर सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर हत्‍या की बात भी कबूल की थी। अचानक हुई इस घटना से बस में खलबली मच गई। दहशत में छात्र-छात्राएं चीखने लगे। बस से उतरकर कॉलेज की ओर भागे। वारदात के बाद घायल बस कंडक्टर को गंभीर हालत में एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
वहीं आरोपी छात्र चापड़ लेकर भाग निकला। उसने धार्मिक टिप्पणी करते हुए एक वीडियो बनाया जिसमें वह कह रहा है कि मैने उसे मार दिया है। वह जिंदा नहीं बचेगा। उर्दू और फारसी शब्दों का प्रयोग करते हुए बनाया गया 128 मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 'लाइव हिंदुस्‍तान' इस वीड‍ियो की पुष्टि नहीं करता है। आरोपी छात्र ने अपने कॉलेज के दोस्तों के व्हाट्स एप ग्रुप और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे शेयर किया।
साभार लाइव हिन्दुस्तान