Highlights

इंदौर

पांच अंकों की नंबर प्लेट वाली डेमो कारें जब्त ,बनाया कोर्ट चालान

  • 23 Feb 2022

इंदौर। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अनिल कुमार पाटीदार द्वारा यातायात प्रबंधन के दौरान इंडस्ट्रीज हाउस तिराहा पर 5 अंको के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली पीली कार को देखकर तुरंत मौके पर कार को रोका गया। जब वाहन चालक से 5 डिजिट के रजिस्ट्रेशन नंबर के बारे में जानकारी पूछी गयी तो वाहन चालक ने कहा कि पलासिया चौराहा के समीप शेखर सेंट्रल बिल्डिंग में रेनॉल्ट कंपनी की शोरूम की डेमो कार है। कार चालक कार से संबंधित जरूरी दस्तावेज नहीं दिखा पाया, शोरूम पर जाकर चेक करने पर यह पाया कि शोरूम में इसी 5 डिजिट  वाले नंबर की दो अन्य कारें भी रखी हुई है। पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन,महेश चंद जैन के निर्देश पर क्रेन को मौके पर बुलाया गया व 5 डिजिट वाले एक ही नंबर की तीनों कारों के रजिस्ट्रेशन नंबर से जुड़े जरूरी दस्तावेज नहीं दिखाने पर तीनों कारों को शोरूम से जप्त कर यातायात थाना खड़ा किया गया। शोरूम संचालक को वाहनों से संबंधित कागजात व अनुमति आदि की माँग करने के बाद भी आज तक 5 डिजिट के रजिस्ट्रेशन नंबर तीनों गाडिय़ों पर डालने बाबत कोई समाधान कारक दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने से तीनों वाहनों को जप्त व चालान तैयार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है। इसी प्रकार यातायात प्रबंधन पुलिस की टीम द्वारा उक्त 5 डिजिट (एमपी 09 टी 90719)के अंकों वाली कारो की जानकारी यातायात प्रबंधन केंद्र से ली गई, तो पाया कि इस नंबर का उपयोग अन्य कारो के ऊपर भी किया गया है जो कि जप्त तीनों कारों से पृथक रंग व मॉडल की है, इनके आरएलवीडी सिस्टम पर रेड सिग्नल उल्लंघन करते 7 ई- चालान भी पाए गए हैं।
कार और जीप पर लगे थे हूटर
 सूबेदार योगेश मिश्रा मृगनयनी चौराहा पर यातायात प्रबंधन का कार्य कर रहे थे, इसी दौरान कार  एमपी 09 सीयू -0600 को अमानक नंबर प्लेट के लिए रोका गया। कार को चेक करने पर पाया कि वाहन में अनाधिकृत रूप से हूटर लगा हुआ है, वाहन चालक से इस बारे में पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला, जिस पर सूबेदार मिश्रा द्वारा कार चालक पर 3500 रुपये का चालान किया गया व मौके पर ही हूटर निकालकर जप्त किया, साथ ही वाहन चालक को तय मानक अनुसार नंबर प्लेट लगवाने की हिदायत दी गई । इसी तरह एक जीप को भी मृगनयनी चौराहे पर ही रोका गया। उस थार जीप पर नंबर नहीं था और हूटर के साथ ही इमरजेंसी लाइट भी लगाई गई थी। इस कार को भी जब्त कर ट्रैफिक थाने पर खड़ा करवाया गया।