अनगड़ा (रांची)। झारखंड में पांच औरतों ने मिलकर एक 60 साल के बुजुर्ग को मार डाला। डायन-भूत और काला जादू के आरोप में पांच महिलाओं ने बुजुर्ग की पत्थर और लाठी से मारकर हत्या कर दी। वहीं परिजनों पर दबाव बनाकर शव नदी में फेंकवा दिया। वारदात अनगड़ा थाना क्षेत्र की पैका पंचायत के जरगा तेतरटोली में हुई। घटना मंगलवार की शाम लगभग छह बजे की है।
पुलिस इस मामले में गांव की दशमी देवी, जुलियानी तिर्की, सोमारी देवी, दुलिया लकड़ा और अनिमा मुंडा को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि मंगलवार की शाम 60 वर्षीय बालेश्वर उरांव उर्फ बाया उरांव शराब के नशे में धुत होकर पड़ोस के घर में सो रही एक युवती को पकड़कर जबरन उठा रहा था। बालेश्वर की हरकत से परेशान होकर युवती चिल्लाने लगी, उसकी आवाज सुनकर पड़ोस की महिलाएं एकत्रित होकर मौके पर पहुंची।
बात बढ़कर मारपीट तक पहुंच गई और महिलाओं ने लाठी और पत्थर से मारकर बाया उरांव की हत्या कर दी। वहीं बीच बचाव करने पहुंचीं बालेश्वर की पत्नी एतवारी देवी को भी महिलाओं ने पीटकर घायल कर दिया। हत्या के बाद महिलाओं ने मृतक के परिजनों को धमकाकर शव को जल्द ठिकाने लगाने का फरमान सुनाया, बुधवार तड़के मृतक के दोनों पुत्र सहित परिजनों ने शव को राढ़ू नदी में फेंक दिया।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
रांची
पांच औरतों ने मिलकर बुजुर्ग को मार डाला, डायन-भूत और काला जादू का आरोप
- 30 May 2024