Highlights

इंदौर

पंच के बाद कचरा वाहनों पर बजेगा स्वच्छता का नया गाना,  जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से हर वर्ष नया गाना तैयार किया जाता है

  • 23 Nov 2021

इंदौर। इंदौर शहर के पांचवीं बार स्वच्छ सर्वेक्षण में नंबर वन आने पर जहां लोग नगर निगम के सफाई मित्र और अफसरों को शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं नगर निगम भी अलग तरीके से शहरवासियों का सफाई में योगदान के लिए धन्यवाद कर रहा है। निगम के डोर टू डोर वाहनों पर अभी तक पर लगाया था इंदौर गाना बजता था। अब सफाई में पांचवीं बार नंबर वन आने के बाद इन वाहनों पर इंदौर ने पंच लगा दिया गाना बज रहा है और इसके माध्यम से लोगों को बधाई और शुभकामनाएं भी दी जा रही है।
शहर के गायक नियम कानूनगो और निर्देशक देवेंद्र मालवीय द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण में पांचवीं बार नंबर वन आने पर यह गाना तैयार किया गया है, जो अभी शहर के अधिकांश गली-मोहल्लों में घर का कचरा लेने जाने वाले वाहनों पर सुनाई दे रहा है। गौरतलब है कि अभी तक इंदौर में सफाई में पिछले पांच वर्षों से लगातार नंबर वन आने के बाद जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से हर वर्ष नया गाना तैयार किया जाता है। पिछले पिछले वर्षों में गायक शान और शंकर महादेवन द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए इस तरह के गीत तैयार किए गए हैं। इस वर्ष भी संभावना है कि देश के किसी ख्यात गायक के माध्यम से स्वच्छता पंच आने पर एक नया गीत और तैयार किया जाएगा।