Highlights

इंदौर

पांच ड्रग्स पैडलर पर रासुका

  • 09 Sep 2023

इंदौर। पुलिस द्वारा नशे के कारोबार करने वालेआरोपियों पर रासुका की कार्रवाई भी की जा रही है। इसके चलते नशे के कारोबार में लिप्त पांच बदमाशों पर पुलिस ने रासुका की कार्रवाई कर उन्हें भोपाल सेंट्रल जेल भेजा है। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत कई प्रकरण दर्ज हैं।  मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले नितिन उर्फ अप्पी पंवार, मनोज चौकसे,सचिन तिवारी, महिला आरोपी सपना पति सचिन तिवारी एंव हेमंत उर्फ लक्की बुंदेला के खिलाफ एनडीपीएस निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए पांचो आरोपियों को 6 माह की अवधि के लिए रासुका की कार्रवाई कर केंद्रीय जेल भोपाल भेजा गया है।

बीच बचाव में युवक पर जान लेवा हमला
इंदौर। दो लोगों के बीच विवाद में युवक बीच बचाव करने के लिए पहुंचा तो आरोपी ने उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। पेट में चाकू लगने से युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। आजाद नगर पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक अजय पिता मुन्नालाल निवासी नीमखेड़ा, देवास की शिकायत पर जितेंद्र ङ्क्षसह डाबर निवासी पालदा के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। आरोपी ने पिन्टू पिता रमेश भार्गव (18) को चाकू मार दिया। वारदात उद्योग नगर पालदा में हुई है। जितेंद्र और अजय के बीच में विवाद हो गया। उसी समय सामने से अजय का भाई ङ्क्षपटू आया। जिसनें बीच-बचाव किया तब आरोपी ने उसके साथ में मारपीट की। विरोध करने पर ङ्क्षपटू को जान से मारने की नीयत से चाकू से मार दिया। उसके पेट में गंभीर चोट आई है। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पर इलाज चल रहा है।