देवरिया. उत्तर प्रदेश के देवरिया में पुलिस ने भगवान श्री कृष्ण की एक विशिष्ट धातु की मूर्ति को बरामद किया है. इसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मूर्ति को बरामद किया. साथ ही पुलिस ने इस मामले में पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी गाजियाबाद में मूर्ति को बेचने जा रहे थे.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को देवरिया जनपद के सलेमपुर नदावर पुल के पास पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान पुलिस को संदिग्ध रूप से आजमगढ़ की एक इनोवा गाड़ी दिखाई दी. इसके बाद पुलिस ने गाड़ी रोककर उसकी तलाशी ली. इस दौरान पुलिस ने गाड़ी से भगवान कृष्ण की एक विशिष्ट धातु की मूर्ति को बरामद किया. साथ ही पुलिस ने पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया.
इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को थाने ले जाकर उनसे पूछताछ की. आरोपी रमाकांत कुशवाहा, सतीश चंद्र ध्यानी, प्रशांत पाटिल देवरिया जिले जबकि दो आरोपी आकाश यादव और राधेश्याम गौतम आजमगढ़ जिले के रहने वाले है.
साभार आज तक
उत्तर-प्रदेश
पांच तस्करों से भगवान श्री कृष्ण की 1 करोड़ की मूर्ति बरामद, गिरफ्तार
- 19 Sep 2023