भोपाल। निशातपुरा थाना इलाके में 14 जून की दोपहर को अरुण यादव (20) नामक युवक द्वारा फांसी लगाने के मामले में थाने के पांच सिपाहियों को लाइन अटैच कर दिया गया है। मामले की जांच सीएसपी अनिल त्रिपाठी को सौंपी गई है। आरोप है कि अरुण को 13 जून की रात में पुलिस ने थाने लाकर प्रताडि़त किया था, जिसके चलते उसने खुदकुशी कर ली।
एसपी नॉर्थ विजय खत्री ने बताया कि इस मामले में शिकायत मिली थी कि गश्त के दौरान पुलिस को तीन लोग संदिग्ध रूप से घूमते दिखे। घेराबंदी करने पर दो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। इस बीच गश्त कर रही टीम को किसी ने बताया कि पुलिस को देखकर अरुण यादव भागा था। इस आधार पर अरुण को भी थाने ले आया गया था। अगले दिन अरुण ने फांसी लगा ली थी। इस मामले में सिपाही भगवान मीना, सतीश जाट, राकेश मिश्रा, नीलेश परिहार और महेंद्र जाट को लाइन अटैच किया गया है। पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि इस मामले की जांच में यदि दोष सिद्ध होता है, तो सिपाहियों के खिलाफ अगली कार्रवाई की जाएगी।
भोपाल
पांच पुलिसकर्मी लाइन अटैच
- 18 Jun 2021