भिंड। भिंड के देहात थाना क्षेत्र स्थित दबोहा गांव में दो पक्षों में 2 महीने पहले मारपीट की घटना हुई थी। ये मामले की एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसी विवाद के चलते फरियादी और आरोपी पक्ष के बीच समझौते को लेकर गांव में सोमवार को पंचायत बुलाई गई। इस पंचायत में फरियादी पक्ष की ओर से रखी गई बात पर आरोपी पक्ष के लोगों का मुंडन कराया गया।
मामला यहीं तक नहीं थमा। पीडि़त पक्ष का आरोप है कि आरोपियों ने गांव में भी घुमाया है। यह मामला सामने आते ही प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंच गए। देहात थाना पुलिस ने पंचायत में मुंडन करने वालों पर स्नढ्ढक्र दर्ज कर ली है।
देहात थाना पुलिस के मुताबिक, दो महीने पहले दिलीप पुत्र बुद्धराम शर्मा की रामवीर शाक्य, धर्मेंद्र और संतोष समेत एक अन्य डंडों से मारपीट की थी। इस मारपीट की घटना में दिलीप के भाई ने इन चारों आरोपियों के खिलाफ देहात थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इस घटना के बाद यह आरोपी गांव छोड़कर फरार चल रहे थे। इस पूरे मामले में आरोपी पक्ष ने गांव के कुछ लोगों से फरियादी पक्ष से समझौता कराए जाने की पहल की। गांव के लोगों ने एकजुट होकर दोनों पक्षों में सुलह कराया जाना उचित समझा।
इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में समझौता कराए जाने के लिए पंचायत सोमवार को बुलाई गई। पंचायत के दौरान दोनों पक्षों में सुलह किए जाने को लेकर 1.50लाख खर्च देने की बात की गई। इसके अलावा मारपीट के बदले आरोपियों का मुंडन कराया गया। आरोप है कि गांव के दबंगों ने दिलीप के साथ मारपीट करने के आरोपी संतोष और धर्मेंद्र का सिर मुंडवाने की सजा सुनाई और गांव में घुमाया। इस मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।
इस सूचना पर देहात थाना पुलिस की जवान मौके पर पहुंच गए। इसके बाद शाक्य समाज के लोग देहात थाना पहुंचे। उन्होंने थाने का घेराव कर लिया। मामला बढ़ता देख भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान भी मौके पर आ गए।
पुलिस ने पीडि़त पक्ष की शिकायत पर बुधराम शर्मा, संजय शर्मा, दिलीप शर्मा, काजू शर्मा, सुनील श्रीवास पर मामला दर्ज कर लिया। फिलवक्त गांव में विवाद को देखते हुए पुलिस निगरानी बढ़ा दी और पुलिस फोर्स तैनात भी किया गया है।
भिण्ड
पंचायत में नहीं हो सकी सुलह, दो युवकों का मुंडन कराया
- 18 Oct 2022