Highlights

इंदौर

पंचायत सचिव को पीटा, चार के खिलाफ केस दर्ज

  • 17 Jul 2023

इंदौर । देपालपुर इलाके में  पानी की निकासी के लिए कच्ची नाली खुदवाने पहुंचे पंचायत सचिव को एक ही परिवार के 4 लोगों ने जमकर पीटा।  गांव में बारिश के पानी की वजह से जलजमाव हो रहा था । इसलिए पंचायत सचिव काम करवाने पहुंचे थे।  मामला थाने भी पहुंचा है । देपालपुर थाने में फरियादी महेंद्र सिंह पिता सरदार सिंह निवासी ग्राम सुमठा हाल मुकाम पंचायत सचिव ग्राम बरखेड़ा की शिकायत पर आरोपी विष्णु, संतोष, कृष्ण और विशाल सभी निवासी मुरखेड़ा के खिलाफ मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज किया गया है।  पाठक स्कूल के सामने ग्राम मुरखेड़ा में जलजमाव हो रहा था । फरियादी पंचायत सचिव महेंद्र वहां कच्ची नाली खुदवा रहे थे।  आरोपियों ने कहा कि हमारे घर के सामने नाली नहीं खुदेगी इसी बात को लेकर विवाद किया और पंचायत सचिव की पिटाई कर डाली।

सड़क हादसे में दो घायल
इंदौर । देपालपुर में कल बारिश के दौरान जीप और मारुति कार में भिड़ंत हो गई।  इसमें दोनों ही गाड़ियों के ड्राइवर घायल हुए हैं।  मारुति वैन के ड्राइवर की हालत गंभीर है। मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना कल रात बेटमा रोड पर हुई थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मारुति वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया।  इस हादसे में नकुल निवासी देपालपुर और भाव सिंह निवासी ताकीपुरा घायल हुए हैं।  जिस जीप से वेन  टकराई है वह जीप पानी के टैंकर लेकर जा रही थी।  फिलहाल जीप थाने पर खड़ी करवाई गई है