इंदौर। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र के नेतृत्व में नशे के कारोबारियों के खिलाफ आपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। इसके तहत ड्रग्स की तस्करी करने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है। अभियान के तहत क्राइम ब्रांच और पुलिस ने पांच लाख की एमडी सहित एक आरोपी को गिर तार किया है। उससे पूछताछ में ड्रग्स तस्करों के बारे में कई खुलासे होने की संभावना है।
क्राइम ब्रांच टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ के सौदागरों एवं नशेडिय़ों के संबंध में जानकारी निकालने के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया है। टीम को मुखबिर ने बताया कि एक संदिग्ध लसूडिया क्षेत्र के निरंजनपुर सब्जी मंडी के पास खाली मैदान में अवैध मादक पदार्थ किसी अन्य व्यक्ति को बेचने के लिए जाने वाला है। टीम ने लसूडिय़ा पुलिस के साथ मिलकर स्पाट पर छापा मारा तो वहां एक संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने लगा। टीम न घेराबंदी कर उसे दबौचा। पूछताछ पर अपना नाम आशुतोष उर्फ
आशु बोरासी पिता तुलसीराम,श्रीरामकृष्ण बाग कॉलोनी, खजराना बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 51 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली। इसकी अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 5 लाख 10 हजार बताई गई है। आरोपी से पूछताछ कर ये पता लगाया जा रहा है कि वह एमडी ड्रग्स कहां से लाया था और किसे देने वाला था। कई राज उजागर होने की संभावना है। आरोपी के खिलाफ लसूडिया पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
इंदौर
पांच लाख की एमडी ड्रग्स सहित पकड़ाया
- 06 Apr 2022