Highlights

खेल

पांच श्रीलंकाई क्रिकेटरों ने टूर अनुबंध पर हस्ताक्षर करने से किया इनकार

  • 03 Jul 2021

कोलंबो. श्रीलंका क्रिकेट और खिलाड़ियों के बीच राष्ट्रीय अनुबंधों को लेकर गतिरोध जारी है। इस बीच पांच श्रीलंकाई क्रिकेटरों ने भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज से पहले 'टूर' अनुबंध पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया है। श्रीलंकाई खिलाड़ी इस समय बिना अनुबंध के इंग्लैंड में खेल रहे हैं क्योंकि उनके ब्रिटेन जाने से पहले बोर्ड के साथ समझौता नहीं हो सका। विश्व फर्नांडो, लसिथ एम्बुलडेनिया, लाहिरू कुमारा, एशेन बंडारा और कासुन राजिता ब्रिटेन गई टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उन 24 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें राष्ट्रीय अनुबंध की पेशकश की गई। इन खिलाड़ियों को 25 जून से शुरू हुए शिविर से बाहर रखा गया। भारत के खिलाफ सीरीज यहा 13 जुलाई से शुरू हो रही है।
श्रीलंका बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एशले डि सिल्वा ने 'डेली एफटी' से कहा, 'जब तक राष्ट्रीय अनुबंध का मुद्दा निपट नहीं जाता और अगर वे भारत के खिलाफ श्रृंखला के लिए उपलब्ध हो पाएंगे तो उन्हें दौरे के अनुबंध पर हस्ताक्षर करने को कहा गया ताकि वे जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में जा सकें।' उन्होंने कहा, 'लेकिन वे दौरे के अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे थे इसलिए उन्हें शिविर से बाहर रखा गया। वे दाम्बुला या कोलंबो में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में अन्य के साथ नहीं जुड़े।' बता दें कि टीम इंडिया को श्रीलंका दौर पर तीन वन-डे और इतने ही टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है।