Highlights

इंदौर

पांच से ज्यादा लूट करने वाला पकड़ाए

  • 02 Aug 2023

इंदौर। जूनी इंदौर में पांच से ज्यादा लूट करने वाले दो बदमाशों को जवानों ने पीछा कर दबोच लिया। आरोपियों ने मंगलवार दोपहर फिर से सरे राह दंपती को लूटने की कोशिश की। इस दौरान एक आरोपी का पैर भी टूट गया। वह पुलिस के पीछा करने के दौरान घायल हुआ था।
टीआई नीरज मेढ़ा के मुताबिक सतीश वाधवा मंगलवार को अपनी पत्नी के साथ माणिक ब्रिज से जा रहे थे। इस दौरान बदमाशों ने पीछा कर चलती गाड़ी पर उनके गले पर झपट्टा मारा। परिवार जैसे-तैसे बचा तभी इलाके में गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों को दंपती ने इस बात की जानकारी दी। इसी दौरान बीट के पुलिसकर्मियों ने पीछा कर दो बदमाश रोशन और माधव मराठा को पकड़ लिया। आरोपी द्वारकापुरी इलाके के रहने वाले हैं।