इंदौर। शासन के रुपयों की बर्बादी कैसे होती इसकी बानगी लालबाग के पीछे अर्बन हाट मैदान पास पुरातत्व विभाग की जमीन पर देखने को मिलती है। जहां करोड़ों रुपए खर्च कर ट्रेन रेस्टोरेंट तैयार कर लिया गया और इसे संचालित करने का जिम्मा भोपाल की कंपनी को देकर एग्रीमेंट भी कर लिया गया, लेकिन करीब पांच साल बीतने के बाद भी इसे शुरू करने की दरकार है। मप्र पर्यटन विभाग द्वारा लाख प्रयास किए गए कि कैसे भी इसे शुरू किया जाए, लेकिन यह प्रयास भी अब धूल खा रहे हैं। बताया जाता है कि जिस कंपनी को संचालन का जिम्मा सौंपा गया है वह भी अभी इस कंडीशन में नहीं है कि इसे चालू कर सके। यदि चालू हो जाता है तो शहरवासियों को रेस्टोरेंट की एक अनूठी सौगात मिलेगी।
जानकारी के अनुसार लालबाग के पीछे पुरातत्व विभाग की चार एकड़ जमीन पर अर्बन हाट के पास मध्यप्रदेश विकास निगम द्वारा यहां आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करने और उन्हें सुविधाएं देने के उद्देश्य से ट्रेन रेस्टोरेंट बनाया गया। इसे तैयार करने में विभाग को काफी मशक्कत करना पड़ी और करोड़ों रुपए खर्च किए गए। कई तरह के जतन के बाद यह तैयार तो गया, लेकिन अब इसके शुरू होने का इंतजार किया जा रहा है।
बांबे से लाए थे कोच
ट्रेन रेस्टोरेंट बनाने की योजना के बाद पांच साल पहले बांबे से रेल कोच भोपाल से इंदौर लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर लाया गया। यहां गुजरात से दो स्पेशल क्रेन बुलवाकर रातोरात अर्बन हाट मैदान के समीप जमीन पर रखवाया गया और फिर इसे बनाने का काम शुरू हुआ।
पूरा ट्रेन का दिया लुक
पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इस ट्रेन रेस्टोरेंट को पूरा ट्रेन का लुक दिया गया है। इसमें चार एसी रूम दिए गए हैं। इसके अलावा बाहर स्टेशन का लुक भी दिया गया है। साथ ही इसमें अन्य तरह की सुविधाएं हैं। कुल मिलाकर इसे इस प्रकार बनाया गया है कि यहां आने वालों को यह लगे कि वह रेलवे स्टेशन पर आए हैं।
पहले रिजनल पार्क में बनने वाला था
यह रेस्टोरेंट पहले शहर के रिजनल पार्क में बनने वाला था, लेकिन वहां पर स्पेशल बोट और रेस्टोरेंट की सुविधा होने के चलते पर्यटन विभाग द्वारा तय किया गया कि इसे लालबाग के समीप बनाया जाएगा, जिससे यहां आने वाले पर्यटकों के लिए एक नई सौगात हो।
30 साल की लीज पर दिया
ट्रेर रेस्टोरेंट पूरा बन जाने के बाद इसका संचालन करने के लिए भोपाल की सिद्धार्थ कपूर इंफ्राट्रक्चर से एग्रीमेंट कर 30 साल के लिए ढाई करोड़ रुपए में दिया गया। यह लीज रेंट एग्रीमेंट अप्रैल 2021 में हो गया था। इसमें यह भी तय किया गया था कि सलाना 1 फीसदी बढ़ोतरी लीज रेंट में की जाएगी। यहां पर खाने-पीने के लिए रेस्टोरेंट का संचालन किया जाएगा। सारी प्रकिया पूरी होने के बाद भी इसका संचालन अभी तक कंपनी द्वारा शुरू नहीं किया गया है। बताया जाता है कि कंपनी अभी इस कंडीशन में नहीं है वह रेस्टोरेंट शुरू कर सके।
इंदौर
पांच साल पहले तैयार हुए ट्रेन रेस्टोरेंट को शुरू होने की दरकार, मप्र पर्यटन विभाग के सारे प्रयास खा रहे धूल
- 22 Jan 2022