इंदौर। ऑपरेशन मुस्कान के तहत बाणगंगा पुलिस ने पांच साल पहले घर से लापता हुई नाबालिग को मशक्कत के बाद रावजी बाजार से बरामद कर लिया। पुलिस की इस सफलता पर टीम को 10 हजार रुपए के पुरस्कार की भी घोषणा की गई है। बाणगंगा पुलिस की वर्ष 2021 व 2022 में यह पांचवीं बड़ी सफलता है। इसके पहले भी कई नाबालिगों को सकुशल ढूंढ़कर उनके परिजनों के चेहरे पर खुशी लौटाई है।
थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी के मुताबिक, 25 सितंबर 2016 को फरियादी संगीता (परिवर्तित नाम) निवासी थाना क्षेत्र ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई है। प्रकरण में गुम बालिका की वर्ष 2016 से लगातार तलाश की गई, लेकिन कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई। बालिका को ढूंढऩे के लिए पुलिस उपायुक्त द्वारा 10,000 रुपए के इनाम की घोषणा भी जारी की गई। सहायक पुलिस आयुक्त धैर्यशील येवले के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने नाबालिग को ढूंढऩा शुरू किया। इस दौरान नाबालिग के परिजन मकान खाली कर चले गए थे। रिश्तेदारों से पूछताछ करने पर नाबालिग को रावजी बाजार से बरामद कर लिया।
इंदौर
पांच साल से लापता नाबालिग मिली
- 15 Mar 2022