Highlights

इंदौर

पांच सटोरिए पकड़ाए, लाखों हिसाब मिला

  • 20 Apr 2024

इंदौर। अन्नपूर्णा पुलिस ने सुदामा नगर से शुक्रवार को आईपीएल क्रिकेट सट्टा पकड़ा। इस मामले में पांच आरोपियों को बंदी बनाया गया। इनसे लाखों रुपए के सट्टे का हिसाब किताब भी बरामद किया गया है।
एसीपी नंदनी शर्मा के मुताबिक अखिल पिता रमाकांत हडिया उम्र 35 साल निवासी 87 मिर्जापुर कॉलोनी तेजाजी नगर, मयंक पिता चंद्रप्रकाश लड़ा उम्र 35 साल निवासी 1171 खाती वाला टैंक, चयन पिता ललित सोनी उम्र 34 साल निवासी सुदामा नगर ,हिमांशु पिता जगदीश कुमार उम्र 34 साल निवासी 136 कालिंदी पार्क श्रीनगर एक्सटेंशन और अजय पिता नरेंद्र राठौड़ उम्र 32 साल निवासी 104 वृंदावन ग्रीन राव रंगवासा को क्रिकेट का सट्टा खाते पकड़ा। इनके कब्जे से 9 मोबाइल फ़ोन, 1 लेपटॉप, 1 टी वी, 1 माउस, 1 कीबोर्ड, 2 चार्जर, 1 सेटअप बॉक्स, 2 रजिस्टर हिसाब किताब लिखे, 1 केलकुलेटर जप्त किया जिसमें चयन सोनी शेयर मार्केट का कार्य करता है, हिमांशी इवेंट मैनेजमेंट है अजय राठौर इलेक्ट्रॉनिक डेकोर का काम करता है अजय लड़ा टेंट हाउस का अखिल फ्लावर डेकोरेशन का कार्य करता है।