Highlights

इंदौर

पांच हजार का इनामी बदमाश गिरफ्त में

  • 20 May 2024

इंदौर। पुलिस के जवानों ने 5 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ा है। आरोपी चोरी के केस में फरार चल रहा था। डीसीपी जोन 1 ने उस पर इनाम भी  घोषित किया हुआ था। डीसीपी जोन 1 विनोद कुमार मीणा ने शुभम उर्फ बकरा पिता  दिनेश पटेल निवासी रामगंज जिंसी पर 5 हजार का इनाम घोषित किया था। मल्हारगंज थाने की स्क्वाड के जवान संजय मालाकार, सुधीर और राजू को जानकारी लगी कि वह शहर में है। इसके बाद घेराबंदी की ओर उसे पकड़ा गया। शुभम पर पहले के भी अपराध है उससे पूछताछ की जा रही है।

महिला से मारपीट
इंदौर। एक महिला के साथ में मारपीट हो गई। निशा रावत (19) निवासी रामकमल रेसीडेंसी की शिकायत पर गांधी नगर पुलिस ने अजय उर्फ राहुल,पवन, अभिषेक रघुवंशी, राहुल के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होने पुलिस को बताया कि नैना बेन(55) के साथ मारपीट की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपी ने शराब पीने के लिए 500 रूपए मांगे। रूपए नहीं देने पर गाली गलौज की और विरोध करने पर पीट दिया।

पाउच नहीं दी तो पीट दिया
इंदौर। विशाल साहू पिता राजेश साहू(26) निवासी सिंगापुर टाउनशिप की शिकायत पर केसरी,अनिल और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपी दुकान पर आया और पाउच मांगा। जब उसे बोला कि पाउच नहीं है इसी बात पर से आरोपियों ने गाली गलौज की और विरोध  करने पर उसे पीट दिया। गालियां देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।
वृद्धा के साथ मारपीट
 राऊ थाना क्षेत्र में एक वृद्वा  के साथ में मारपीट कर दी। राधाबाई सेन (74) निवासी राऊ की शिकायत पर आरती के खिलाफ केस दर्ज किया है।उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपी का घर रेलवे की जमीन पर बना हुआ था। जिसे रेलवे ने तोड़ दिया। आरोपी को शंका थी कि  उसने घर तुड़वा दिया है। इसी बात पर आरोपी महिला ने उसके साथ में गाली गलौज किया और जान से मारने की धमकी दी।