इंदौर। बहुत शोर शराबा मचाया था। अंतिम चौराहा से लेकर भूतेश्वर तक सड़क जल्द ही बन जाएगी। कब्जे हटाने में नगर निगम प्रशासन ने जितना उत्साह बताया उतना सड़क बनाने में नजर नहीं आ रहा है। सड़क पर धूल उड़ रही है। लोग परेशान हैं। सांस के मरीजों को धूल धुएं से परेशानी हो रही है लेकिन नगर निगम प्रशासन को चिंता नहीं है। अंतिम चौराहा से भूतेश्वर जाने वाली सड़क आगे भी कालानी नगर तक चौड़ी होकर एरोड्रम रोड का विकल्प बनाई जाना है लेकिन आधा किलोमीटर सड़क सालभर में नहीं बन सकी है। तो आगे तो सैकड़ों अतिक्रमण हटाना है उन्हें हटाने में ही पसीना आ जाएगा। इंदौर में निर्माण कार्य की धीमी गति से ही नई सड़कें न बन पा रही है न ही चौड़ी हो पा रही है।
इंदौर
पंचकुइयां भूतेश्वर से अंतिम चौराहा सड़क बन रही कछुआ चाल से
- 09 Nov 2021