इंदौर। ट्रैफिक पुलिस ने चौराहों पर चालान काटना बंद कर दिए हैं, लेकिन नियम तोडऩे पर पकड़ में आने के बाद पुराना हिसाब भी लिया जा रहा है।
इसी कड़ी में खजराना चौराहा रिंग रोड पर रविवार रात रोबोट चौराहा से आ रही सिटी बस एमपी 09 एफए 9005 लालबत्ती होने के बावजूद जल्दी निकलने के चक्कर में चौराहा तक आ गई। जबकि इस ओर का सिग्नल बंद हो चुका था और आनंद बाजार की ओर से आ रहा ट्रैफिक हरी बत्ती होते ही चल पड़ा था। गाडिय़ों के बीच बस फंस गई, तो ड्राइवर ने ब्रेक लगाया। जिसकी वजह से पीछे से आ रही बाइक टकरा गई।
चौराहा पर गाडिय़ों को गुत्थमगुत्था देख सूबेदार अमित कुमार यादव बस को हटाने के लिए चौकी से आगे बढ़े ही थे कि ड्राइवर बस को बढ़ाते हुए बंगाली चौराहे की ओर निकल गया। सूबेदार यादव गाड़ी लेकर दौड़े और बंगाली चौराहे पर बस को रुकवाया। खजराना चौकी तक लाए और कंट्रोल रूम से पुराने चालान पता किए। पहले भी दो बार यह सिटी बस रेड सिग्नल जंप कर चुकी थी, जिसका जुर्माना बाकी था। तीनों गलतियों की जुर्माना एक साथ भरवाया गया।
नंबर प्लेट पर लिखा था नायक
उधर, ट्रैफिक पुलिस का ट्रैफिक सुधार अभियान जारी है। डीसीपी ट्रैफिक महेशचंद जैन के नेतृत्व में बेकायदा वाहन चलाने वालों से लेकर ट्रैफिक नियम तोडऩे वालों पर भी चालानी कार्रवाई जारी है। ट्रैफिक पुलिस टीम ने सोमवार को अमानक नंबर प्लेट के खिलाफ अभियान चलाया। एक बाइक पर तो नंबर प्लेट के स्थान पर नायक लिखा हुआ था,नायक की नंबर प्लेट तत्काल बदलवाई गई। बेकायदा नंबर प्लेट होने पर वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला गया। दो पहिया वाहनों के साथ कार पर भी गलत नंबर प्लेट होने पर चालान बनाए गए।
क्यूआरटी टीम-3 के प्रभारी सूबेदार काजि़म हुसैन रिजवी व टीम द्वारा पलासिया चौराहा पर एक बाइक चालक को आगे की अमानक न बर प्लेट लगी होने की वजह से रोका गया, जब पीछे की न बर प्लेट देखी तो नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन क्रमांक की जगह नायक लिखा पाया गया, सूबेदार रिजवी ने वाहन चालक का रजिस्ट्रेशन चेक कर अमानक न बर प्लेट के लिए जुर्माना किया, वाहन चालक द्वारा मानक न बर प्लेट बनवा कर लगाने के पश्चात वाहन को छोड़ा गया। इसी तरह देवास नाका चौराहे पर सूबेदार विवेक परमार ने टीम के साथ बेकायदा नंबर प्लेट होने पर कार सहित 8 वाहनों के चालान बनाए। ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है कि वाहन की नंबर प्लेट पर विधिवत न बर रजिस्ट्रेशन क्रमांक ही लिखवाएं इसके अतिरिक्त किसी भी तरह की डिजाइन, स्टाइलिश फॉन्ट, अन्य शब्द आदि लिखवाना अवैधानिक है। इस तरह की नंबर प्लेट होने पर चालान बनाया जाएगा।
इंदौर
पीछा कर रोकी बस, पुराने चालान भी जमा कराए
- 08 Feb 2022