पुंछ। जिले की मंडी तहसील के सावजियां सेक्टर में सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की साजिश को नाकाम करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया। सुरक्षाबलों ने एक दहशतगर्द का शव बरामद कर लिया है। उसके पास से हथियारों के साथ युद्ध जैसी सामग्री बरामद की गई है जबकि दूसरे के शव की तलाश जारी है। मारे गए आतंकियों की शिनाख्त अभी नहीं हुई है। दोनों के पाकिस्तानी होने की आशंका है।
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने बताया कि दोनों आतंकियों को मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि पुंछ के मंडी इलाके के सावजियां सेक्टर में नियंत्रण रेखा पार करते हुए भारतीय सीमा की ओर आते देखा गया। रात में ही आतंकियों को रोकने के लिए सेना और पुलिस की संयुक्त टीमों ने अभियान शुरू कर दिया। दोनो घुसपैठिये जैसे ही सुरक्षाबलों की रेंज में आए उन्हे चेतावनी दी गई। इसके बाद दोनों आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। रात में हुई गोलीबारी में दोनों आतंकी मारे गए। हालांकि अभी एक ही आतंकी का शव मिला है। दूसरे की तलाश की जा रही है। जिस इलाके में मुठभेड़ हुई यहां घने जंगल और खड़ी ढाल वाली पहाड़ियां होने के कारण तलाशी अभियान में कठिनाइयां आ रही हैं।
तुली में सोमवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में अंधेरे व बारिश का फायदा उठा कर मौके से फरार हुए आतंकी की तलाश में बुधवार को जम्मू कश्मीर पुलिस व सेना के जवानों के साथ ही बीड़ीसी के सदस्यों ने मिल कर दो किलोमीटर का इलाका खंगाला। हालांकि अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।
बुधवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से लगभग दो किलोमीटर तक घने जंगलों में फरार आतंकी की तलाश की लेकिन उस का कुछ पता नहीं चल पाया। आतंकी के फरार होने के बाद से स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। गौरतलब है कि साेमवार सुबह दो आतंकी तुली के एक घर में घुस आए थे, इनमें से एक मुठभेड़ में मारा गया था।
साभार अमर उजाल
देश / विदेश
पुंछ में दो आतंकवादी ढेर, तलाशी अभियान जारी
- 07 Sep 2023