Highlights

देश / विदेश

पुंछ में भूस्खलन, मकान ढहा, मां-बेटी की मौत

  • 04 Nov 2022

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील में भूस्खलन की चपेट में आने से एक मकान भरभराकर गिर गया। मलबे में परिवार के चार लोग दब गए। सूचना पर पहुंची सेना की 48 आरआर बटालियन ने स्थानीय लोगों के साथ बचाव एवं तलाशी अभियान चलाया। 
इस दौरान तीन लोगों को अस्पताल में भेजा गया। अस्पताल में मां-बेटी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक घायल का इलाज चल रहा है। जबकि मलबे में दबी एक बच्ची की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, आज सुबह पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील के बफलियाज ब्लॉक के दूर-दराज के गांव दोनाड में भूस्खलन की चपेट में आने से मोहम्मद लतीफ नाम के व्यक्ति का मकान गिर गया। मलबे में मकान में रहने वाले चार लोग मलबे में दब गए।
क्षेत्र में तैनात सेना की 48 राष्ट्रीय राइफल के अधिकारियों और जवानों ने तत्काल राहत एवं बचाव अभियान चलाया। इस दौरान तीन लोगों को घायल अवस्था में मलबे से निकालकर सुरनकोट उपजिला अस्पताल पहुंचाया, जबकि मलबे में दबी एक बच्ची की तलाश जारी है। मरने वालों में मोहम्मद लतीफ की पत्नी और बेटी शामिल हैं।
साभार अमर उजाला