Highlights

देश / विदेश

पुंछ में सैन्य यूनिट के पास देर रात तीन संदिग्ध दिखे

  • 29 May 2023

पुंछ। सैन्य यूनिट के पास पुराने पुंछ में रविवार आधी रात तीन संदिग्धों को देखे जाने के बाद पूरे इलाके को घेर कर तलाशी अभियान चलाया गया। सैन्य यूनिट के पास एक स्कूल के करीब संदिग्धों को देखे जाने के बाद स्कूल को भी घेरकर तलाशी ली गई।
देर रात तक तलाशी अभियान जारी रहा। बताते हैं कि कुछ लोगों ने नानक एकेडमी स्कूल के पास तीन लोगों को सैन्य वर्दी में देखा। इसके बाद उन्होंने फोन कर सैन्य यूनिट से यह जानकारी ली की कि उनके जवान इलाके में घूम तो नहीं रहे हैं।
इसके बाद सैन्य यूनिट से बताया गया कि रात में जवान बाहर नहीं रहते हैं। आतंकियों की आशंका पर तत्काल सेना, पुलिस, सीआरपीएफ ने पूरे पुरानी पुंछ इलाके को घेर लिया। डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई। चप्पे चप्पे को खंगालने का काम शुरू कर दिया गया।
दरअसल जिस जगह संदिग्ध देखे गए वहां से सैन्य यूनिट बिल्कुल पास है। बेतार नाला भी है जो एलओसी से लगता है। राजोरी-पुंछ को आतंकी गतिविधियों के लिहाज से संवेदनशील मानते हुए तत्काल सुरक्षा बलों ने हरकत में आते हुए तलाशी शुरू कर दी कि किसी प्रकार की अनहोनी को टाला जा सके।
साभार अमर उजाला