Highlights

इंदौर

पिछले साल की अपेक्षा बिजली वितरण का औसत बढ़ा

  • 23 Jul 2021

जून 2020 में बिजली की 24 घंटे में औसत आपूर्ति 23.48 घंटे थी, जून 2021 में 23.50 घंटे हुई
इंदौर। बिजली कंपनी ने जून 2020 से जून 2021 तक के बीच बिजली वितरण को लेकर आंकड़े जारी किए हैं। संभाग में 24 घंटों के दौरान बिजली वितरण का समय और बढ़ गया है। पिछले साल की तुलना में इस बार दैनिक आपूर्ति का औसत समय 2 मिनट बढ़कर 23 घंटे 50 मिनट हो गया है। पिछले साल यह समय 23.48 घंटे थी।
विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया गैर कृषि फीडरों पर 24 घंटे आपूर्ति के आदेश हैं। इसी के तहत गुणवत्तापूर्ण बिजली वितरण एवं उपभोक्ता शिकायतों का तेजी से निराकरण किया जा रहा है। आकस्मिक कार्य एवं मेंटेनेंस के कारण सूचना देकर बिजली बंद रखी जाती है। इससे क्षेत्र विशेष में आपूर्ति कुछ कम होती है, लेकिन दूसरे फीडर पर 24 घंटे सप्लाय चालू रहता है। आपूर्ति में गुणवत्ता एवं समय पालन के कारण ही दैनिक आपूर्ति का औसत समय सतत बढ़ रहा है।
प्रबंध निदेशक तोमर ने बताया कि जून में इंदौर शहर की औसत आपूर्ति गत वर्ष के 23.53 घंटे से बढ़कर 23.55 घंटे हुई है। इंदौर ग्रामीण की औसत आपूर्ति बढ़कर 23.55 हुई। इसी तरह खरगोन 23.52, रतलाम 23.47, देवास 23.49, झाबुआ 23.51, मंदसौर 23.51, बुरहानपुर 23.50 घंटे दैनिक आपूर्ति हुई है। कंपनी क्षेत्र में जून 2020 में औसत आपूर्ति 23.48 घंटे थी, जो जून 21 में 23.50 घंटे हुई है।