इंदौर। बारिश का मौसम खत्म होकर डेढ़ माह से ज्यादा हो चुका है, लेकिन डेंगू के नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। इस साल अभी तक 430 मरीज ट्रेस हो चुके हैं, जो पिछले साल की तुलना में करीब दोगुना हैं। एक्सपट्र्स के मुताबिक डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला बारिश से शुरू होता है, लेकिन अगर पैटर्न में बदलाव हो तो संख्या कम-ज्यादा होती है।
इस बार नवम्बर के 22 दिनों में 48 मरीज मिल चुके हैं। 22 नवम्बर को 4 नए मरीज मिले हैं। इस तरह अभी तक 430 मरीज मिले हैं। इसके पूर्व 2022 में 242 मरीज मिले थे। पिछले पांच सालों में 2021 में डेंगू के सबसे ज्यादा 1201 मरीज मिले थे। इस बार सितम्बर के आखिरी हफ्ते में बारिश का दौर खत्म हो गया, लेकिन मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। अभी एक्टिव केस 4 हैं, जिनमें से दो पुरुष व दो महिलाएं हैं। सभी का घर पर ही इलाज चल रहा है।
इस साल अक्टूबर में सबसे ज्यादा 159 डेंगू के मरीज मिले, जबकि सितम्बर में 136 मिले और अब 22 दिनों में 48 मिले हैं। ऐसा नहीं है कि हर रोज डेंगू के मरीज मिले। बीच-बीच में दो-चार दिनों का गैप भी रहा, तो कभी 5 कभी 2 तो कभी 6, 7, 9, 11 व 12 मरीज भी मिले। इस तरह सितम्बर में औसतन हर रोज 4 तो अक्टूबर में 5 मरीज मिले। नवम्बर में औसतन हर रोज 2 मरीज ट्रेस हो रहे हैं। इसके अलावा प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने वालों की संख्या अलग है।
अक्टूबर में मिले सबसे ज्यादा मरीज
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. दौलत पटेल ने बताया कि दरअसल बारिश का एक पैटर्न होता है जिसमें मच्छरों की ब्रीडिंग होती है। दूसरा यह कि डेंगू का वायरस जो कभी एक्टिव रहता है तो कभी नॉन एक्टिव रहता है उससे डेंगू को लेकर स्थिति बदलती रहती है। इस बार वायरस ज्यादा एक्टिव हो गया और बैक्टर्स ज्यादा बढ़ गए जिससे मरीजों की संख्या में तेजी आई है। इस साल अक्टूबर में सबसे ज्यादा 159 डेंगू के मरीज मिले जबकि सितम्बर में 136 मिले और अब 22 दिनों में 48 मिले हैं।
इंदौर
पिछले साल के मुकाबले दोगुना हुए डेंगू मरीज
- 23 Nov 2023