दतिया। दतिया में बुधबार को दर्दनाक हादसा हो गया। सिंध नदी में पूजन करने गईं नहाने तीन किशोरियां तेज बहाव में बह गईं। 4 घंटे की मशक्कत के बाद दो के शव मिल गए। जबकि एक की तलाश जारी है। नदी (मामुलिया सिराने) मिट्?टी की प्रतिमा के दौरान हादसा हुआ। जब तक लोग उन्हें बचाने पहुंचते, सभी तेज बहाव में बह चुकी थीं।
उचाड़ गांव के पास सिंध नदी में तीनों किशोरियों को नदी में बहते देख वहां खड़े एक बच्चे ने शोर मचाया। आवाज सुनकर कुछ लोग दौड़े, लेकिन काफी देर हो चुकी थी। तीनों की पहचान उचाड़ गांव की रहने वाली कप्तान बघेल की बेटी संगीता (17), शिब्बू केवट की बेटी खुशबू (16) और जनबेद बघेल की बेटी वैष्णवी (17) के रूप में हुई है। वैष्णवी का रेस्क्यू अभी जा रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू टीम की मदद से 4 घंटे बाद दो शवों को बाहर निकाल लिया।
एसपी कमल मौर्य ने बताया कि सुबह 11 बजे सूचना मिली थी कि तीन किशोरी नदी में डूब गई हैं। किशोरियों के साथ एक बच्चा भी था। उसी ने गांववालों को सूचना दी। रेस्क्यू कर संगीता और खुशबू के शव को बाहर निकाल लिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।
दतिया
पूजा करने गईं 3 किशोरी नदी में डूबीं
- 07 Oct 2021