Highlights

मनोरंजन

पंजाब में कई सिंगर्स पैसे देकर अपनी जान बचाते हैं: मीका सिंह

  • 01 Jun 2022

सिंगर मीका सिंह ने सीएनएन न्यूज़-18 से बातचीत में खुलासा किया है कि पंजाब में कई सिंगर्स को अक्सर गैंगस्टर्स से जबरन वसूली को लेकर धमकियां मिलती हैं। बकौल मीका, "कई सिंगर्स पैसे देकर (गैंगस्टर्स से) अपनी जान बचाते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "सबको पता है कि वे (सिंगर्स) बहुत सारे शो करते हैं और अच्छी कमाई करते हैं।"