Highlights

चंडीगढ़ + पंजाब

पंजाब में गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह लाडी को हमलावरों ने मारी गोली, मौके पर मौत

  • 01 Nov 2023

चंडीगढ़. पंजाब में फिर गैंगवार की घटना हुई है। फिरोजपुर में मंगलवार देर शाम को कुख्यात गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ लाडी उर्फ खिलाड़ी की सरेआम हत्या कर दी गई। फिरोजपुर में भट्टियां वाली बस्ती के पास सड़क पर दो गुटों के बीच हुई गैंगवार में उसे गोलियां मार दी गईं। शेर खान गांव के रहने वाले गुरप्रीत की मौके पर ही मौत हो गई। वह कई मामलों में पुलिस को वांछित था।
गैंगस्टर गुरप्रीत पर मंगलवार शाम बाइक सवारों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। पुलिस के मुताबिक, बीच बाजार उस पर गोलियां चलाई गई और पांच राउंड फायर किए गए। सिर में गोली लगने से उसकी मौत हो गई। लाडी शूटर शिशु गैंग का सदस्य था, जिन्होंने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अप्रैल 2022 को गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया था। 
गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह लाडी के खिलाफ कपूरथला सहित पंजाब के कई अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं। गुरप्रीत पर हत्या, किडनैपिंग, फिरौती मांगने और हत्या प्रयास जैसे कई मुकदमे दर्ज हैं। 
साभार लाइव हिन्दुस्तान