चंडीगढ़। पंजाब में लगातार हो रही टिफिन बमों की बरामदगी ने राज्य सरकार की नींद उड़ा दी है। खुफिया एजेंसियों की जांच में अब तक आठ टिफिन बमों का पता चल चुका है और पकड़े गए लोगों से हुई पूछताछ के आधार पर 11 और टिफिन बमों की तलाश है। खुफिया एजेंसियां यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि सीमा पार से टिफिन बमों की आमद कब से शुरू हुई है और अब तक कितने टिफिन बम पंजाब और भारत के अन्य भागों में पहुंच चुके हैं।
माना जा रहा है कि इन बमों का इस्तेमाल पंजाब और उत्तर प्रदेश समेत अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने में किया जा सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जांच का पूरा काम एनआईए और आईबी ने संभाल लिया है लेकिन पंजाब पुलिस भी खुफिया विभाग की खोजबीन में पूरी मदद कर रहा है।
पंजाब पुलिस ने केंद्रीय जांच एजेंसियों को उन लोगों की सूची सौंपी है, जो आतंकवाद के दौर में आतंकियों के करीबी और समर्थक रह चुके हैं। इसके साथ ही ऐसे लोगों की सूची भी तैयार की जा रही है, जिनके विदेश में छिपे आतंकियों से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष संबंध हैं।
चंडीगढ़
पंजाब में मिले आठ टिफिन बम, 11 की तलाश
- 08 Sep 2021