इंदौर। अमृत महोत्सव के तहत अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य में इंदौर में भी विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल, माता गुजरी गल्र्स पब्लिक स्कूल, गुरु नानक पब्लिक स्कूल में पंजाबी भाषा में सुंदर स्लोगन लिखो स्पर्धा आयोजित की गई जिसमे उत्साह से सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। पंजाबी साहित्य अकादमी की निदेशक श्रीमती नीरू सिंह ज्ञानी ने बताया कि मां बोली पंजाबी के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।
प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर के नेतृत्व में संस्कृति परिषद के माध्यम से विभिन्न भाषाओं और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश की सरकार संकल्पित है। मध्यप्रदेश पंजाबी साहित्य अकादमी द्वारा प्रदेश भर में पंजाबी भाषा के प्रचार-प्रसार हेतु जबलपुर, ग्वालियर, सेंधवा एवं इंदौर में सेमिनार, स्लोगन, कविता, कीर्तन इत्यादि के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इंदौर के कार्यक्रम संजोयक श्री रतनजीत सिंघ शैरी ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने बहुत सुंदर पोस्टर और स्लोगन बनाए उनको पुरस्कार व प्रमाण पत्र भी दिए जायेंगे।
इंदौर
पंजाबी साहित्य अकादमी ने आयोजित की स्लोगन स्पर्धा
- 23 Feb 2022