ग्रामीणों ने ऊपर से मिट्टी डाल रख दिए मटके, प्रशासन ने बाहर निकलवाया
छतरपुर । छतरपुर जिले में एक मंदिर के पुजारी ने मंगलवार को समाधि ले ली। उसने पहले ग्रामीणों से 6 फीट गहरा गड्ढा खुदवाया। इसके बाद खुद इसमें लेटकर ग्रामीणों से ऊपर से मिट्टी डालने के लिए कह दिया। ग्रामीणों ने पूजा-अर्चना करते हुए गड्ढे में लेटे पुजारी पर लोहे ही प्लेटें रख दी। इसके बाद 2 फीट तक मिट्टी डाल दी और 5 मटके भी रख दिए गए। हालांकि, जब इसकी जानकारी प्रशासन तक पहुंची तो तहसीलदार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर पुजारी को गड्ढे से बाहर निकलवा दिया।
ग्रामीणों ने मिट्टी से गड्ढे को पूरा बंद किया
मामला छतरपुर के पास के गोरैया गांव का है। यहां के सिद्ध बाबा मंदिर में 60 वर्षीय बाबा नारायण दास कुशवाहा पूजा पाठ करते हैं। उन्होंने मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे मंदिर परिसर में समाधि लेने की कोशिश की। इस दौरान वे वहां खोदे गए 6 फीट गहरे, 10 फीट लंबे और 2 फीट चौड़े गड्ढे में लेट गए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा था कि मेरे गड्ढे में लेटते ही इसे पूरी तरह से ढंक देना। एक दिन बाद 29 तारीख को 1 बजकर 40 मिनट पर जब मैं आवाज दूं, तब मुझे बाहर निकाल लेना। ग्रामीणों ने ठीक ऐसा ही किया। बाबा के गड्ढे में लेटने के बाद उन्होंने पूजा-पाठ कर लोहे की प्लेट रखकर गड्ढे को मिट्टी से पूरी तरह बंद कर दिया।
गड्ढे के अंदर लेटे हुए मिले बाबा
मामले की जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार संध्या अग्रवाल वहां पहुंची और पुलिस की मदद से बाबा को गड्ढे से बाहर निकलवा दिया। पुलिस प्रशासन ने जब गड्ढे से मिट्टी हटाई तो अंदर पुजारी लेटे हुए मिले। उनके सिर के पास एक दीपक जल रहा था। बाद में उनको आवाज देकर उठाया गया और मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया गया।
बाबा का मेडिकल कराया जाएगा: तहसीलदार
तहसीलदार ने कहा कि सिद्ध बाबा मंदिर में एक बाबा जी ने समाधि ली थी। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में बाबा को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। बाबाजी का मेडिकल कराने के बाद उनसे बात की जाएगी।
छतरपुर
पुजारी ने 6 फीट गहरे गड्ढे में ली समाधि
- 29 Mar 2023