Highlights

इंदौर

पेटीएम का स्टाफ बताकर ठगी, खाते से निकाल लिए 24 हजार रुपए

  • 20 Apr 2022

इंदौर। ऑनलाइन ठगी के मामले में लसूडिय़ा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। अज्ञात आरोपी ने खुद को पेटीएम का स्टाफ बताया और एक एप्लीकेशन डाउनलोड कराकर खाते से 24 हजार रुपए निकाल लिए।
पुलिस के अनुसार अजीत फौजदार पिता किशोर 36 साल निवासी 207 बी अमृत पैलेस निपानिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मुझे 22 फरवरी 2022 को सुबह 11.00 बजे गूगल की साईट से पेटीएम की आनलाईन हेल्प सेंटर पर उपलब्ध 9668436378,6294500680 पर काल किया तो उन्होने अपने आप को पेटीएम का स्टाफ बताककर मुझको एनीडेस्क नाम की एप्लीकेशन डाऊनलोड करबाई तथा मेरे अकाउंड से धोखाधडी करके 24000 रुपये निकाल लिए। मामले में शिकायती आवेदन थाने पर दिया, जिसकी जांच के बाद कल पुलिस ने केस दर्ज किया।
ओटीपी नोट कराते ही खाते से निकल गए रुपए
ठगी की दूसरी वारदात भी लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में ही हुई। पुलिस ने बताया कि मनोज पिता रमेश कश्यप 45 साल निवासी 276 बी अरण्य नगर स्लाईस 3 स्कीम नंबर 78 हाल मुकाम- लक्ष्मी काम्पलेक्स द्वारकाधाम मांगलिया की शिकायत पर केस दर्ज किया है। मनोज ने पुलिस को बताया कि मेरे द्वारा नया एसबीआई क्रेडिट कार्ड लिया गया था जो मुझे 18 जनवरी 2022 को प्राप्त हुआ तथा 20 जनवरी को दोपहर मे 01.15 बजे एसबीआई क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन हेतु कस्टमर केयर नंबर 18601801290 से फोन आया , उन्होने मुझसे कार्ड एक्टिवेशन हेतु मुझसे जानकारी मांगी व वोला की आपके पास एक ओटीपी आयेगा ओटीपी हमे नोट कराये जिससे आपका क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट कर सके मैने कस्टमर केयर का समझकर ओटीपी नोट करा दिया ओटीपी नोट कराते ही मेरे क्रेडिट कार्ड से 41079 रूपये डेविट होने का मैसेज मुझे मिला। इस संबंध में पहले बैंक में शिकायत की गई। बाद में पुलिस को सूचना देकर शिकायती आवेदन दिया, जिसकी जांच के बाद केस दर्ज किया गया।