शाजापुर। नगर में पेटीएम कंपनी के नाम पर फर्जीवाड़ा कर करोड़ों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। यूपीआई एप पेटीएम के स्थानीय टीम लीडर राहुल सिंह नामक युवक ने शहर के 100 से ज्यादा व्यापारियों को पहले तो बिना ब्याज लोन देने का झांसा दिया और फिर एफडी के नाम पर उनसे कुछ राशि अपने खातों में जमा करवाता गया।
संबंधित बैंकों ने व्यापारियों के खाते से लोन की राशि काटना शुरू की तो व्यापारियों को ठगी का पता चला लेकिन तब तक पेटीएम का टीम लीडर शहर से फरार हो गया। कई व्यापारी बदनामी के डर से अपने साथ हुई हुई इस ठगी को नही बता रहे है तो कुछ लोगों ने इस मामले में कोतवाली थाने और साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई है जैसे-जैसे यह मामला उजागर हुआ व्यापारियों की संख्या और ठगी की राशि भी बढ़ती जा रही है। छोटे बड़े मिलाकर 100 से ज्यादा व्यापारियों से ढाई करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी पेटीएम के नाम पर इस युवक ने की। शहर में पिछले 2 सालों से वह रोजाना कई व्यापारियों के संपर्क में था। इसके चलते कई व्यापारियों ने उसे पर आसानी से भरोसा कर लिया। ठगी कर फरार हुए राहुल के बारे में यह भी जानकारी मिली है कि पहले वह बाइक चोरी के एक मामले में वह बाइक चोरी के एक मामले में सजा का काट चुका है। अब पुलिस उसका पूरा रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है।
युवक टंकी चौराहे की एक दुकान पर बैठकर अपना काम करता था। पेटीएम का टीम लीडर होने के चलते उसकी कई व्यापारियों से सीधा संपर्क था।अपनी मीठी-मीठी बातों से यह युवक व्यापारियों को कहता था कि उनके ट्रांजैक्शन के आधार पर उन्हें बिना ब्याज का लोन मिल सकता है। युवक की बातों में आकर कई लोगों ने लोन लिया और फिर उसकी एफडी करवाने के बहाने उसकी एफडी करवाने के बहाने युवक ने अपने खातों में पैसे डलवा लिए। ठगी करने वाला युवक राहुल सिंह पिता शिव सिंह उम्र 32 वर्ष पंचवटी कॉलोनी भोपाल का निवासी है। मौजूदा समय में वह सारंगपुर के पास अपने मामा के पास रहता था।
शाजापुर
पेटीएम टीम लीडर ने लगाई 2.5 करोड़ की चपत, खुद के खाते में रुपए डलवाकर हुआ रफूचक्कर
- 20 Oct 2023