खंडवा। खंडवा के हिंदूजा हॉस्पिटल और डॉ. मलिकेंद्र पटेल पर एक मरीज की जान से खिलवाड़ के आरोप लगे है। हरसूद के काशीपुरा नगर निवासी शुभम पिता जगदीश लौवंशी ( 17 ) के परिजन ने एसपी से शिकायत की है। कहा कि, इंदौर में ऑपरेशन के दौरान खुलासा हुआ कि डॉक्टर ने पेट की आंते काट दी है। डॉ. पटेल के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही उनकी डिग्री निरस्त की जाए।
इधर, डॉ. पटेल के खिलाफ हुई शिकायत की जांच सीएमएचओ की टीम कर रही है। इंदौर में भर्ती पीडि़त शुभम की हालत गंभीर बनी हुई है। आर्थिक तंगी के कारण पीडि़त के परिजन ने अपनी खेती की जमीन गिरवी रखकर बच्चे के इलाज के लिए पैसा लिया है। मरीज शुभम के चाचा विष्णु लौवंशी ने बताया बेटा इंदौर में रहकर उच्च शिक्षा की पढ़ाई कर रहा था। उसे 2 फरवरी को अचानक पेट में दर्द हुआ। इंदौर से खंडवा आने पर शुभम को उसके पिता जगदीश ने डॉ. मलिकेंद्र पटेल को 5 फरवरी को क्लिनिक पर दिखाया। 6 फरवरी को डॉ. पटेल ने हिंदुजा हॉस्पिटल में ऑपरेशन किया।
खंडवा
पेट के ऑपरेशन में काट दी आंतें, खंडवा के डॉक्टर पर आरोप
- 24 Apr 2023