Highlights

इंदौर

पेंटिंग खरीदीने का झांसा देकर लाखों की ठगी, स्टेट सायबर सेल को शिकायत, जांच जारी

  • 03 Nov 2023

इंदौर। स्टेट सायबर सेल को एक शिकायत पहुंची है, जिसमें बताया गया कि एनएफटी से पेंटिंग खरीदने का झांसा देकर पीडि़त के खाते से लाखों रुपए निकाल लिए गए। मामले में सायबर सेल पुलिस जांच कर रही है।
शिकायत में बताया गया कि फरियादी ने अपनी कुछ पेटिंग को बेचने के लिए नेट पर उसकी डिजिटल कापी डाली थी। ठग ने उनसे संपर्क किया और 7 पेटिंग खरीदने की बात कही,टेलीग्राम पर बात हुई और सौदा भी हो गया। पेमेंट डिजिटल करंसी ईथर में करने की बात हुई। फरियादी के पास भी इसमें एकाउंट था। एनएफटी से पेटिंग लेने की बात हुई थी।
इस तरह दिया था झांसा
आरोपी ने बताया कि वह पेमेंट ट्रांसफर कर रहा है लेकिन निरस्त हो रहा है। पहले कस्टमर केयर पर बात करने का बोला। कुछ समय बाद झांसा दिया कि उसका पेमेंट डिक्लाइन हो रहा है। वह उसके खाते में छोटी रकम ट्रांसफर करके चेक कर ले पता चल जाएगा कि सिस्टम में गड़बड़ी है या कोई और कारम है। ठग ने लिंक देकर कुछ निर्देश दिए। फरियादी ने उन निदेर्शों का पालन किया तो उनके खातों से हजारों ईथर यानी लाखों रूपए निकल गए। ठग ने एनएफटी जैसे तकनीक का इस्तेमाल कर वारदात को अंजाम दिया।
विदेशी ठगों पर शक
स्टेट सायबर सेल एसपी जितेंद्र सिंह का कहना है कि इस तरह की ठगी में विदेशी ठगों का हांथ होने की आशंका है। वहां पर आसानी से डिजिटल करंसी हार्ड कैश में बदल जाती है। इस मामले में जांच कर आरोपी की तलाश की जा रही है।