इंदौर। मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रही पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ अब अनेक संगठन एकजुट होने लगे हैं। इसके खिलाफ आए दिन कहीं ना कहीं ज्ञापन प्रदर्शन और विरोध के स्वर सुनाई दे रहे हैं इसके तहत शुक्रवार को जिला कलेक्टर कार्यालय पर उपभोक्ता संरक्षण परिषद के द्वारा प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया।
इन दिनों पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि में मानो आग सी लगी हुई है। आज हर वर्ग का व्यक्ति पेट्रोल डीजल व अन्य खाद्य वस्तुओं में हो रही मूल्य वृद्धि से खासा परेशान हो रहा है। गरीबों की जेब पर तो मानो ढाका डल रहा है। इसी को लेकर शुक्रवार को उपरोक्ता संरक्षण परिषद द्वारा पेट्रोल, डीजल दाम वृद्धि एवं महंगाई के विरुद्ध शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर ज्ञापन भेंट किया गया।
प्रांतीय उपभोक्ता संरक्षण परिषद के तत्वावधान में हुए इस प्रदर्शन के मामले में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सचिव श्रीमती सुमित्रा पंवार ने बताया कि पेट्रोल-डीजल दाम वृद्धि एवं महंगाई के विरुद्ध शांति पूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा है। लेकिन यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन के लिए भी हम बाध्य हो जाएंगे। इस दौरान राष्ट्रीय शिव वंश कार राजा राठौर, सुनील पटेल, समीर पाठक, आशा गोस्वामी, विशेष रूप से उपस्थित थे।
इंदौर
पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन
- 31 Jul 2021