Highlights

इंदौर

पेट्रोल पंप मैनेजर की आंख में मिर्ची झोंक 27 लाख रुपये लूटने की कोशिश, चार बदमाश गिरफ्तार

  • 16 Feb 2024

, इंदौर। बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर से 27 लाख 58 हजार रुपये लूटने की कोशिश की। बदमाशों ने आंखों में मिर्ची झोंकी, लेकिन मैनेजर नीचे झुक गया और बदमाशों को भागना पड़ा। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार बदमाशों को पकड़ा है।
घटना एरोड्रम थाना अंतर्गत वेंकटेश नगर साईं विला के सामने की है। फरियादी उमेश राजाराम जाधव निवासी दामोदर नगर की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है। उमेश 60 फीट रोड़ स्थित गुरुकृपा पेट्रोल पंप पर मैनेजर है। 12 फरवरी को सुबह करीब सवा 11 बजे बाइक से 27 लाख 58 हजार रुपये लेकर एयरपोर्ट रोड़ की आइडीबीआइ बैंक जा रहे थे।
बचकर बैंक में घुसा मैनेजर
जब उमेश साईं विला के सामने से गुजरे तो बाइक पर आए दो बदमाशों ने उन पर मिर्च पावडर फेंका। शक होने पर उमेश ने गर्दन नीचे कर ली और बदमाशों का निशाना चूक गया। मिर्ची कंधे और गर्दन पर गिरी। उमेश बचकर बैंक में घुसा और गार्ड व अफसरों को घटना बताई। उस वक्त पुलिस को सूचना नहीं दी गई।
पुलिस ने निकाले सीसीटीवी फुटेज
दूसरे दिन पुलिस उमेश को घटना स्थल पर ले गई और सीसीटीवी फुटेज निकाले। गुरुवार को पुलिस ने 19 वर्षीय अनिकेत चौहान सत्यसांई बाग कालोनी, 20 वर्षीय तुषार सूर्यवंशी निवासी वाल्मीकि नगर, 19 वर्षीय ऋतिक सुकनूर निवासी राखी नगर और 21 वर्षीय अतुल प्रजापत निवासी गोविंद कालोनी सभी थाना बाणगंगा निवासी को पकड़ लिया। अनिकेत ही मुख्य आरोपित है। दो रैकी करने में शामिल थे।