नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले से 25 किमी दूर बैतूल-इटारसी के बीच में पथरौटा में पेट्रोल पंप पर आग लग गई। आग पंप परिसर से नेशनल हाईवे की सड़क तक आ गई, जिससे हड़कंप मच गया। करीब 3 से 4 मिनट आग पर काबू पाने में लगे। इस बीच अफरा-तफरी मच गई। आग से पेट्रोल पंप परिसर में खड़ी बुलेरो गाड़ी चपेट में आ गई। गाड़ी के टायर थोड़े जल गए। पंप के कर्मचारी की सूझबूझ से आग को बुझा लिया गया। आग, पंप पर पेट्रोल टैंक से मिक्स पानी निकालने के दौरान आग लगी।
पंप पर पेट्रोल टैंक से मिक्स पानी निकालने के दौरान लापरवाही से आग लगी। पेट्रोल टैंक में मिक्स बरसाती पानी को मोटर से निकाल बाहर छोड़ा जा रहा था। पानी में पेट्रोल की मात्रा भी थी। पानी पंप से होता हुआ सड़क तक बहते रहा। इस बीच किसी राहगीर द्वारा सिगरेट पीने के बाद माचिस की जलती तीली जमीन पर फेंक दी। पानी में मिक्स पेट्रोल ने आग पकड़ ली और कुछ ही सेकंड में आग की लपटें उठते हुए पंप तक पहुंच गईं, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। पंप के कर्मचारी अग्निशामक यंत्र से आग बुझाने लगे। 3 से 4 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना मिलते ही पथरौटा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा बनाया।
राज्य
पेट्रोल पंप में लगी आग
- 25 Aug 2022