Highlights

इंदौर

पेट्रोल पम्प पर चोरी करने वाला सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाया

  • 03 May 2022

चोर से दो लाख 78 हजार व सामान बरामद
इंदौर। जीपीओ चौराहे स्थित लक्ष्मी सर्विस स्टेशन पेट्रोल पम्प के गल्ले का ताला तोड़कर दो लाख 78 हजार रुपए चोरी कर लिए थे। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में कैद बदमाश को पकड़ा है। उससे नकदी और सामान बरामद किया है।
संयोगितागंज पुलिस ने बताया कि पेट्रोल पम्प चोरी की वारदात हुई थी। इसके बाद पुलिस ने आसपास के लगभग 100 कैमरे खंगाले। सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध नजर आ रहा था। जिसकी पहचान रितेश पिता मनोहर पंवार (19) निवासी अभिनव नगर के रुप में हुई। जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि संदिग्ध पूर्व में थाना रावजीबाजार क्षेत्र के शंकरबाग में रहता था। वह वर्तमान में भंवरकुआ क्षेत्र में निवास कररहा है। पुलिस ने उसे तलाशा तो पता चला कि वह बाइक से महू की ओर गया हुआ है। इस पर पुलिस ने रितेश पंवार को घेराबंदी कर पकड़ा है। उससे पुलिस ने दो लाख 78 हजार रुपए बरामद किए हैं।